गुरुवार, 13 नवंबर 2025

कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह बोले – हरसूद विधानसभा क्षेत्र में अब विकास की रफ्तार और तेज, खालवा-हरसूद में होंगे आधुनिक कार्यालय भवन, हरसूद कॉलेज को मिलेंगी दो नई बसें, लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिला संबल

खंडवा-प्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गुरुवार को खालवा और हरसूद जनपद पंचायतों के नए कार्यालय भवनों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।

दोनों भवनों की लागत 5.25-5.25 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है।

मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बलड़ी, हरसूद और खालवा जनपद पंचायतों के नए भवनों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट खंडवा और जिला पंचायत खंडवा के नए भवनों की स्वीकृति प्रक्रिया भी प्रगति पर है।

हरसूद कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दो नई बसें

हरसूद में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों की सुविधा हेतु सोमवार से दो अतिरिक्त बसें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले से ही कॉलेज को दो बसें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
डॉ. शाह ने विद्यार्थियों की अनुशासित उपस्थिति और गणवेश में आने की सराहना करते हुए कहा कि परिवहन सुविधा मिलने से कॉलेज में प्रवेश संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। हाल ही में योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह की गई है। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनवरी माह में हरसूद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिव्यादित्य शाह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता सावनेर, एसडीएम श्री आर.सी. खतेड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जनजातीय सेनानियों के योगदान से नई पीढ़ी होगी परिचित

खालवा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने टंट्या भील, बिरसा मुंडा और भीमा नायक जैसे जनजातीय सेनानियों के बलिदान और योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए उनके जीवन दर्शन को पाठ्यक्रम में शामिल किया है

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। अब गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क उपचार सुविधा मिल रही है।
साथ ही सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि शासकीय छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि एक बार असफल हो जाएं, तो भी उन्हें अगले वर्ष पुनः प्रवेश का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनता बाई, उपाध्यक्ष श्रीमती सती बाई, जनपद पंचायत सदस्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Featured Post

कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह बोले – हरसूद विधानसभा क्षेत्र में अब विकास की रफ्तार और तेज, खालवा-हरसूद में होंगे आधुनिक कार्यालय भवन, हरसूद कॉलेज को मिलेंगी दो नई बसें, लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिला संबल

खंडवा- प्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गुर...