15°C New York
December 26, 2025
Uncategorized

संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, खंडवा में प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन

Nov 27, 2025

खंडवा- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खंडवा में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संविधान की मूल भावना एवं नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय पंधाना महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आलोक राय उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह ने की।कार्यक्रम में लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार गोयल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप फरे, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा सोलंकी तथा रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. महेश भाबोर भी उपस्थित रहे।शुभारंभ : दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदनाकार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात स्वाती कुशवाहा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने कार्यक्रम के वातावरण को प्रेरक और गरिमामय बनाया।मंच संचालन पूजा सोनवणे एवं दीपांशी विश्वकर्मा ने उत्कृष्ट ढंग से सम्पन्न किया।संविधान प्रस्तावना का सामूहिक वाचनमुख्य अतिथि डॉ. आलोक राय ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया। इसके उपरांत रा.से.यो इकाई द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर एवं पौधे भेंट कर स्वागत किया गया। काजल और लॉयन द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया।व्याख्यान : संविधान की प्रासंगिकता पर सारगर्भित चर्चारा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. महेश भाबोर ने संविधान दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए संविधान की भावना और प्रस्तावना के महत्व पर प्रकाश डाला।अतिथि व्याख्यान के दौरान डॉ. आलोक राय ने मध्य प्रदेश में हाल ही में घटी दो प्रमुख घटनाओं का उदाहरण देकर संविधान की आज के संदर्भ में प्रासंगिकता, नागरिक कर्तव्यों और प्रस्तावना के आदर्शों को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया।प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के विचारप्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संविधान की मूल भावना, नागरिक अधिकारों और युवाओं की जिम्मेदारी पर मार्गदर्शन दिया।हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. कुलदीप फरे ने भारतीय लोकतंत्र के संचालन में संविधान की भूमिका पर अपने विचार रखे, जबकि डॉ. सुनील कुमार गोयल ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।समापनकार्यक्रम का समापन डॉ. कृष्णा सोलंकी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।पूरे कार्यक्रम का प्रतिवेदन मिलेश बर्डे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, खंडवा में प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *