15°C New York
December 26, 2025
Uncategorized

“खण्डवा मॉडल से सीखने पहुंची उ.प्र. की टीम: जिला अस्पताल के डे-केयर कैंसर सेंटर की व्यवस्था की सराहना”

Dec 4, 2025

खंडवा-  गुरुवार को उत्तर प्रदेश से आई एक उच्च वैज्ञानिक स्वास्थ्य टीम ने जिला अस्पताल खंडवा में संचालित  डी-केयर कैंसर सेंटर  का निरीक्षण किया। यह खंडवा-उज्जैन के  हब और स्पोक मॉडल  की पढ़ाई और कैंसर उपचार सेवाओं में अपनाई जा रही  सर्वोत्तम प्रथाओं  को समझने के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण दल में एनसीडीई के जनरल मैनेजर  डॉ. रमाशंकर यादव , राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, लखनऊ के मेडिकल ऑन्कोपैथी  डॉक्टर। अमित पेंज , और कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, नेशनल मेडिकल ऑन्कोलॉजी  डॉ. रूमीता सिंह  शामिल थीं।

सुविधाओं और का लिया जायज़ा

निरीक्षण के दौरान, टीम ने डे-केयर कैंसर सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली, जिसमें-

  • दोस्ती का प्रबंधन
  • औषधि
  • कीमो लिपि लिपि
  • उपचारात्मक प्रक्रियाएं
  • डॉक्टर को दी जा रही परामर्श सेवाएँ

इसके अलावा, टीम ने डे-केयर में भर्ती के बारे में चर्चा कर उनके साथ भी मुलाकात की। टीम के सदस्यों ने केंद्र की क्रमिक व्यवस्था और कार्यकुशलता की प्रशंसा की।

उ.प्र. खंडवा-उज्जैन मॉडल लागू हो सकता है

खंडवा-उज्जैन का  हब एंड स्पोक मॉडल  जर्नल में कैंसर उपचार सेवाओं के लिए एक सफल प्रयोग माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश में डे-केयर कैंसर सेंटर की स्थापना के लिए इस मॉडल को मूल रूप से लागू करने पर विचार किया जा रहा है। मूलतः खंडवा का यह निरीक्षण उत्तर प्रदेश के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो सकता है।

  • जिले में गुणवत्ता एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध हैं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. ओ.पी. जुगतावत  ने बताया कि खंडवा डे-केयर कैंसर सेंटर जिले के तीमारदारों को  सुविधाजनक, किफायती और गुणवत्तापूर्ण कीमोथेरेपी की सुविधा  प्रदान कर रहा है।
निरीक्षण के दौरान  सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशलआर. डॉक्टर. कलमे , तथा डे-केयर कैंसर सेंटर के प्रभारी  डॉ. विशाल स्वामी  भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *